टेस्ला और इसके सीईओ एलॉन मस्क के लिए 13 जून की तारीख खास रही। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। पहला प्रस्ताव मस्क के पैकेज से जुड़ा था। दूसरा, कंपनी के लीगल होम (स्थापना के प्रांत) को टेक्सास ले जाने से जुड़ा था। दोनों प्रस्तावों को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का मतलब यह है कि उनका भरोसा मस्क की लीडरशिप में है। हालांकि, कंपनी की सेल्स में गिरावट आई है। इस वजह से स्टॉक्स की कीमतों में भी गिरावट दिखी थी।
