Get App

Elon Musk के 56 अरब डॉलर के पे पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली, जानिए क्या है यह पूरा मामला

Elon Musk के पे पैकेज का मामला काफी पुराना है। 2018 में इस पे पैकेज के पक्ष में 73 फीसदी वोट पड़े थे। इसमें कहा गया है कि अगर टेस्ला निश्चित टारगेट को पूरा कर लेती है तो मस्क 55.8 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस के हकदार होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 1:26 PM
Elon Musk के 56 अरब डॉलर के पे पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली, जानिए क्या है यह पूरा मामला
13 जून को टेस्ला के स्टॉक्स में तेजी दिखी। हालांकि, इस साल Tesla का स्टॉक अब तक करीब 27 फीसदी फिसल चुका है।

टेस्ला और इसके सीईओ एलॉन मस्क के लिए 13 जून की तारीख खास रही। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। पहला प्रस्ताव मस्क के पैकेज से जुड़ा था। दूसरा, कंपनी के लीगल होम (स्थापना के प्रांत) को टेक्सास ले जाने से जुड़ा था। दोनों प्रस्तावों को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का मतलब यह है कि उनका भरोसा मस्क की लीडरशिप में है। हालांकि, कंपनी की सेल्स में गिरावट आई है। इस वजह से स्टॉक्स की कीमतों में भी गिरावट दिखी थी।

एलॉन मस्क को पे पैकेज के मंजूर होने की थी उम्मीद

Tesla ने एनुअल मीटिंग के नतीजों का ऐलान 13 जून को किया। Elon Musk ने इससे एक दिन पहले ही नतीजों का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था। मस्क के पैकेज से जुड़ा यह प्रस्ताव सिर्फ एक एडवायजरी है। यह मस्क को इतने पैसे मिलने की गारंटी नहीं है।

कोर्ट ने 2018 में कंपनसेशन प्लान पर रोक लगाई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें