Twitter New CEO: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को नया सीईओ मिल गया है। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसका ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के नए सीईओ पर फैसला हो गया है और वह छह हफ्ते में इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। हालांकि मस्क ने इसका खुलासा नहीं किया कि इस पद की जिम्मेदारी किसे दी गई है। वहीं मस्क की बात करें तो सीईओ का पद छोड़ने के बाद वह ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।