Get App

US Debt Ceiling बिल निचले सदन में पारित, बाइडेन ने ट्वीट कर जताया संतोष, अब सीनेट में पेश होगा यह विधेयक

हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव में डेट सीलिंग बिल बड़े अंतर से पास हुआ। इस बिल के पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोध में 177 वोट डाले गए। इस बिल को अब सीनेट में पेश किया जाएगा। 5 जून यानी सोमवार से पहले इस बिल का पारित होना जरूरी है। अगर तब तक यह बिल पारित नहीं हुआ तो अमेरिकी सरकार डिफॉल्ट करने को मजबूर हो जाएगी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 10:07 AM
US Debt Ceiling बिल निचले सदन में पारित, बाइडेन ने ट्वीट कर जताया संतोष, अब सीनेट में पेश होगा यह विधेयक
अमेरिकी सरकार और रिपब्लिकन नेताओं के बीच लंबी बातचीत के बाद डेट सीलिंग बढ़ाने पर सहमति बनी थी। कई मसलों पर सरकार के खर्च को लेकर दोनों दलों के बीच गहरे मतभेद थे।

अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा टल गया है। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव ने 31 मई को फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एक्ट (Fiscal responsibility Act) यानी यूएस डेट सीलिंग बिल को पास कर दिया है। अब सरकार इस बिल को ऊपरी सदन सीनेट (Senate) में पेश करेगी। अमेरिकी संसद (Congress) के दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद सरकार को कर्ज से पैसे जुटाने की इजाजत मिल जाएगी। इससे खर्च के लिहाज से अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा खत्म हो जाएगा। डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और निचले सदन के स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच सहमति बनी थी।

बड़े अंतर से पास हुआ सीलिंग

हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव में डेट सीलिंग बिल बड़े अंतर से पास हुआ। इस बिल के पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोधन में 177 वोट डाले गए। इस बिल को अब सीनेट में पेश किया जाएगा। 5 जून यानी सोमवार से पहले इस बिल का पारित होना जरूरी है। अगर तब तक यह बिल पारित नहीं हुआ तो अमेरिकी सरकार डिफॉल्ट करने को मजबूर हो जाएगी। अमेरिकी सरकार और रिपब्लिकन नेताओं के बीच लंबी बातचीत के बाद डेट सीलिंग बढ़ाने पर सहमति बनी थी। कई मसलों पर सरकार के खर्च को लेकर दोनों दलों के बीच गहरे मतभेद थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें