अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा टल गया है। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव ने 31 मई को फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एक्ट (Fiscal responsibility Act) यानी यूएस डेट सीलिंग बिल को पास कर दिया है। अब सरकार इस बिल को ऊपरी सदन सीनेट (Senate) में पेश करेगी। अमेरिकी संसद (Congress) के दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद सरकार को कर्ज से पैसे जुटाने की इजाजत मिल जाएगी। इससे खर्च के लिहाज से अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा खत्म हो जाएगा। डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और निचले सदन के स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच सहमति बनी थी।