Elon Musk Meets Iran's Ambassador: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगा एलॉन मस्क ने ईरान के यूएन एंबेसडर आमिर सईद ईरावहेल्ड (Amir Saeid Iravheld) से मुलाकात की है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने को लेकर चर्चा हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एलॉन मस्क और आमिर सईद इरावहेल्ड ने न्यूयॉर्क में एक गुप्त स्थान पर मुलाकात की। एक घंटे तक चली इस मुलाकात को ईरान के दो अधिकारियों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस आया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के राजदूत ने मस्क से कहा कि उन्हें अमेरिका से प्रतिबंधों में छूट हासिल कर अपना कुछ कारोबार ईरान में ले जाना चाहिए। हालांकि इस मामले में ईरान ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।
