Assassination Attempt on Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस हमले में गोली उनके कान पर लगी लेकिन उनकी हालत ठीक है। हमलावर को मार गिराया गया है। इसके साथ ही वह वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें ट्रंप पर हमला होते हुए देखा जा सकता है। अमेरिकी की ‘सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान 6 बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप घायल हो गए।