Get App

Zoom call पर 900 लोगों की छंटनी करने वाले विशाल गर्ग ने Better.com में की वापसी, संभाली CEO की कमान

जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकाले जाने पर Better.com के CEO विशाल गर्ग ने माफी मांगी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 1:12 PM
Zoom call पर 900 लोगों की छंटनी करने वाले विशाल गर्ग ने Better.com में की वापसी, संभाली CEO की कमान
विशाल गर्ग की लंबी छुट्टी के बाद वापसी

अमेरिका स्थित कंपनी बेटर.कॉम (Better.com) के CEO विशाल गर्ग (Vishal Garg) कुछ समय पहले लंबी छुट्टी पर चले गए थे। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गर्ग ने कंपनी में बतौर CEO के रूप में वापसी कर ली है।

भारतीय मूल के CEO विशाल गर्ग हाल ही में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जूम कॉल मीटिंग के दौरान 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने का ऐलान कर दिया था। उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी।

कंपनी ने एक मेल के जरिए कहा था कि बेटर के CEO विशाल गर्ग लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। इसमें कहा गया था कि वो विशाल एक CEO के तौर पर फिर से वापसी करेंगे। हमें विशाल पर भरोसा है। साल 2016 में Better.com की स्थापना करने वाले विशाल गर्ग ने जब जूम कॉल के जरिए 900 लोगों को नौकरी से निकाले जाने का ऐलान किया था, तब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी।

इस बीच कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) केविन रयान (Kevin Ryan ) कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामों का प्रबंधन कर रहे थे और बोर्ड को रिपोर्ट कर रहे थे। वहीं गर्ग ने कहा था कि बाजार के प्रदर्शन (performance) और उत्पादकता (productivity) के चलते अमेरिका और भारत में कर्मचारियों की छंटनी करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें