अब X (पूर्व नाम Twitter) पर राजनीतिक पार्टियां और नेता अपना विज्ञापन दे सकेंगे। इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। इससे पहले X ने कहा कि अब यह अमेरिका में राजनीतिक पार्टियों और कैंडिडेट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर पॉलिटिकल ऐड की मंजूरी देगी। सोशल मीडिया कंपनी ने यह भी कहा कि यह सेफ्टी और इलेक्शंस टीम का विस्तार भी करेगी। X ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। इसने कहा कि कंटेंट मैनिपुलेशन यानी तथ्यों से छेड़छाड़ और उभरते खतरों से निपटने के लिए यह अपनी टीम को बढ़ाएगी।