Get App

2025 TVS Raider 125 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ

2025 TVS Raider 125: TVS भारत में 2025 Raider 125 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड मॉडल को स्टॉकयार्ड और डीलरशिप पर पहले ही देखा जा चुका है। अपडेटेड रेडर, बेहद लोकप्रिय 125cc कम्यूटर-प्रीमियम सेगमेंट में मुकाबला करेगा। इस नए वर्जन में सेफ्टी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 5:24 PM
2025 TVS Raider 125 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ
2025 TVS Raider 125 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ

2025 TVS Raider 125: TVS भारत में 2025 Raider 125 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड मॉडल को स्टॉकयार्ड और डीलरशिप पर पहले ही देखा जा चुका है। अपडेटेड रेडर, बेहद लोकप्रिय 125cc कम्यूटर-प्रीमियम सेगमेंट में मुकाबला करेगा। इस नए वर्जन में सेफ्टी और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाया गया है, जिससे ब्रेकिंग और हैंडलिंग में सुधार होगा, जबकि इंजन प्लेटफॉर्म वही रहेगा। इस सेगमेंट में Honda SP 125 और Hero Glamour जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के साथ, टीवीएस अपनी पेशकश को और अधिक चर्चाओं में लाने के लिए इस तरह के सुधारों पर भरोसा कर रही है।

2025 TVS Raider 125: प्रमुख मैकेनिकल अपडेट

नए 2025 Raider 125 में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब यह सिंगल-चैनल सुपर मोटो एबीएस और दोनों सिरों पर डुअल पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध होगा। ऐसा करने से, यह अपने सेगमेंट में रियर डिस्क विकल्प देने वाली बाइक्स में से एक बन जाएगी। टीवीएस रेडर 125 में अपग्रेडेड ब्रेक सेटअप का पूरा लाभ उठाने के लिए चौड़े टायर लगाए जा रहे हैं—आगे में 90-सेक्शन और पीछे 110-सेक्शन। बेहतर राइड क्वालिटी के लिए सस्पेंशन की जिम्मेदारी आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक द्वारा संभाली जाती है।

2025 TVS Raider 125: इंजन और परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें