Get App

7th Pay Commission: बुधवार को 2 फीसदी बढ़ेगा DA, सरकार करेगी 12 मार्च को ऐलान

7th Pay Commission: केंद्र सरकार बुधवार 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:50 PM
7th Pay Commission: बुधवार को 2 फीसदी बढ़ेगा DA, सरकार करेगी 12 मार्च को ऐलान
7th Pay Commission: केंद्र सरकार बुधवार 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार बुधवार 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में 2 बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को बढ़ाती है। सरकार ऐलान जब भी करें लेकिन ये लागू इन्हीं तारीख से माना जाता है।

सरकार कितना बढ़ाएगी महंगाई भत्ता

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) सिर्फ 2 फीसदी बढ़ाएगी। महंगाई दर के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में डीए 2% बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3% की डीए बढ़ोतरी मिली थी, जो 1 जुलाई 2024 से लागू मानी गई थी। उस बढ़ोतरी के बाद डीए 50% से बढ़कर 53% हो गया था।

डीए बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें