8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है। सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। तभी से केंद्रीय कर्मचारी इसके लागू करने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है, जो फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की अंतिम तिमाही की शुरुआत होगी। सरकार ने अभी तक वेतन आयोग के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस जारी नहीं किए हैं। यानी, अभी तक सरकार ने अपनी तरफ से ये साफ नहीं किया है कि इसे कब से लागू किया जाएगा।