8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों में 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर डिमांड बढ़ती जा रही है। 7वें वेतन आयोग को लागू हुए करीब 9 साल हो चुके हैं और अब नए वेतन आयोग के गठन की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। 7वें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने किया था। इसकी सिफारिशें जनवरी 2016 में लागू हुईं। यह आयोग जनवरी 2026 में 10 साल पूरे करेगा। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। हालांकि, 8वें वेतन आयोग के गठन में देरी हो रही है।