Get App

Akshaya Tritiya 2025: बीते 25 सालों में अक्षय तृतीया पर क्या रहा सोने का भाव, जानें कौनसे साल में आया गोल्ड में सबसे बड़ा उछाल

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया सिर्फ एक शुभ दिन ही नहीं, बल्कि गोल्ड में निवेश का भी अहम दिन होता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने में निवेश से सुख और सौभाग्य आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 6:13 PM
Akshaya Tritiya 2025: बीते 25 सालों में अक्षय तृतीया पर क्या रहा सोने का भाव, जानें कौनसे साल में आया गोल्ड में सबसे बड़ा उछाल
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया सिर्फ एक शुभ दिन ही नहीं, बल्कि गोल्ड में निवेश का भी अहम दिन होता है।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया सिर्फ एक शुभ दिन ही नहीं, बल्कि गोल्ड में निवेश का भी अहम दिन होता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने में निवेश से सुख और सौभाग्य आता है। अगर आपने बीते सालों में अपनी मां – दादी – नानी की बातों को मानकर निवेश किया होता, तो अच्छा रिटर्न कमा सकते थे। यहां आपको बता रहें हैं कि पिछले 25 सालों में सोने के भाव का क्या ट्रेंड रहा और गोल्ड ने कितना रिटर्न दिया है।

25 साल में जबरदस्त रिटर्न

पिछले 25 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना डबल डिजिट रिटर्न दे चुका है। साल 2000 में 4,355 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खरीदा गया सोना अब अप्रैल 2025 में बढ़कर लगभग 98,955 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है। यानी गोल्ड बीते कई सालों में अच्छा रिटर्न दे चुका है।

पिछले 4 साल में दोगुना दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें