Online Scam: क्या आपको भी Amazon या अलीएक्सप्रेस से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर खराब क्वालिटी के कपड़े या प्रोडक्ट मिले हैं? ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और AliExpress पर बढ़ती खरीदारी के बीच, एक नया स्कैम सामने आया है। नए स्कैम को ‘ब्रशिंग स्कैम’ कहा जा रहा है। इस धोखाधड़ी में साइबर अपराधी बिना ऑर्डर किए पैकेज ग्राहकों को भेजते हैं, जिसमें सस्ते या खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं। इसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट्स की फर्जी रिव्यू देकर उनकी सेल और लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश करते हैं।