मार्केट फंडामेंटल्स पर चर्चा करते हुए Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि ट्रंप इफेक्ट, बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में मजबूती के चलते भारत में डोमेस्टिक स्क्लिकल्स पर दबाव देखने को मिला है। इस करेक्शन में खरीदारी को मौके दिख रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंस में खरीदारी के अच्छे मौके हैं। बजाज फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा दिख रहा है। अगले 3 साल में इस शेयर में 20 फीसदी के तेजी संभव है। कंपनी ने खुद भी कहा है कि अगले 5 साल में उनका एयूएम डबल हो सकता है। अगर इकोनॉमी अच्छी रही तो ये 3 साल में भी हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की कॉस्ट ऑफ फंडिंग भी पीक कर गया है। अब इसमें बढ़त की उम्मीद नहीं हैं। कंपनी की क्रेडिट कास्ट को लेकर कुछ चिंताएं हैं। लेकिन ये परेशानी भी मार्च के बाद खत्म होने की संभावना है। ऐसे में बजाज फाइनेंस और अंबुजा सीमेंट जैसे डोमेस्टिक सिक्लिकल शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।