Bank Holidays in June 2025: अगर आप जून 2025 में बैंक जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले जान लें कि जून में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ब्रांच जाकर अपने कई काम करते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि आप जान लें कि जून में बैंक ब्रांच सभी राज्यों में कब-कब बंद रहेंगी? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जून महीने में देशभर में अलग-अलग राज्यों और अवसरों के अनुसार कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा राज्यों के मुताबिक सभी छुट्टियों को शामिल किया गया है।
