बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने सेविंग अकाउंट को अपग्रेड कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट्स में किए गए इन ताजा बदलावों में नौकरीपेशा, फैमिली, एक अकेले व्यक्ति और स्टूडेंट्स सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने कहा कि बैंक इन नए अपग्रेड किए गए सेविंग अकाउंट्स के साथ अपने बचत ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए तैयार है। इसे कई सारी बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है। ऐसे में आपके लिए भी यह जान लेना जरूरी हो जाता है कि इन ताजा बदलावों के बाद आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे।