Get App

Indian Overseas Bank ने घटाई लोन की दरें, जानिये कितनी कम हो जाएगी होम लोन EMI

Indian Overseas Bank (IOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) की कटौती का ऐलान किया है। अब RLLR की दर 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है। यह फैसला बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) की 11 जून 2025 को हुई बैठक में लिया गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 10:20 AM
Indian Overseas Bank ने घटाई लोन की दरें, जानिये कितनी कम हो जाएगी होम लोन EMI
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

Indian Overseas Bank (IOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) की कटौती का ऐलान किया है। अब RLLR की दर 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है। यह फैसला बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) की 11 जून 2025 को हुई बैठक में लिया गया। नई दरें आज 12 जून 2025 से लागू हो गई है। इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा जिनके लोन RLLR से जुड़े हैं। अब नए लोन सस्ते मिलेंगे और मौजूदा लोन की EMI में भी कमी आएगी।

क्यों घटा RLLR?

IOB का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में किए गए रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद आया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेपो रेट को 6% से घटाकर 5.50% किया गया। यह लगातार तीसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कटौती की है। महंगाई नियंत्रण में होने के कारण यह फैसला लिया गया।

दूसरे बैंकों ने भी घटाईं ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें