Indian Overseas Bank (IOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) की कटौती का ऐलान किया है। अब RLLR की दर 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है। यह फैसला बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) की 11 जून 2025 को हुई बैठक में लिया गया। नई दरें आज 12 जून 2025 से लागू हो गई है। इस फैसले से उन ग्राहकों को फायदा होगा जिनके लोन RLLR से जुड़े हैं। अब नए लोन सस्ते मिलेंगे और मौजूदा लोन की EMI में भी कमी आएगी।