Get App

Kotak Mahindra Bank Q1 results: प्रोविजंस में गिरावट के चलते 26% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, NII में 19% का इजाफा

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank ने वित्त वर्ष 23 की जून तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किये

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2022 पर 1:54 PM
Kotak Mahindra Bank Q1 results: प्रोविजंस में गिरावट के चलते 26% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, NII में 19% का इजाफा
जून तिमाही के दौरान Kotak Mahindra Bank का मुनाफा 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ और NII 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये रही

Kotak Mahindra Bank Q1 results: मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही यानी कि जून 2022 तिमाही के लिए आज 23 जुलाई 2022 अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। बैंक के जून तिमाही के दौरान प्रोविजंस में बड़ी गिरावट के कारण शानदार नतीजे आये हैं। प्रोविजंस में कमी के चलते कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी है।

कोटक महिंद्रा बैंक का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26.10 प्रतिशत बढ़कर 2,071.10 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,641.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 23 की जून 2022 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) भी लगभग 19.20 प्रतिशत बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक की NII 3,941.70 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें