आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमिटी ने कल यानी 5 अगस्त को बेंचमार्क रेपो रेट को 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी करने का निर्णय लिया है। रेपो रेट में इस बढ़ोतरी के बाद बैंकरों को उम्मीद है कि नियर टर्म में लोन रेट्स में 0.25 से 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। फेडरल बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर और ग्रुप प्रेसीडेंट वेंकटरामन वेंकटेश्वरन ने मनीकंट्रोल से 5 अगस्त को कहा कि " रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR)लिंक्ड लोन रेट में 0.20 फीसदी से 0.30 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है। वहीं, डिपॉजिट रेट में 0.30 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है।