Get App

RBI Monetary Policy : रेपो दर 5.4% पहुंचने के बाद बैंकरों को लेंडिंग रेट में 0.50% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद

फेडरल बैंक के ईडी आशुतोष खजूरिया ने कल आरबीआई की पॉलिसी के बाद कहा कि कर्ज महंगा होने का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2022 पर 8:51 AM
RBI Monetary Policy : रेपो दर 5.4% पहुंचने के बाद बैंकरों को लेंडिंग रेट में 0.50% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR)लिंक्ड लोन रेट में 0.20 फीसदी से 0.30 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है

आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमिटी ने कल यानी 5 अगस्त को बेंचमार्क रेपो रेट को 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी करने का निर्णय लिया है। रेपो रेट में इस बढ़ोतरी के बाद बैंकरों को उम्मीद है कि नियर टर्म में लोन रेट्स में 0.25 से 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। फेडरल बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर और ग्रुप प्रेसीडेंट वेंकटरामन वेंकटेश्वरन ने मनीकंट्रोल से 5 अगस्त को कहा कि " रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR)लिंक्ड लोन रेट में 0.20 फीसदी से 0.30 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है। वहीं, डिपॉजिट रेट में 0.30 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है।

इसी तरह श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के वायस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश रेवांकर ने कहा कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR)लिंक्ड लोन रेट में रेपो रेट में कल हुई बोढ़ोतरी के बाद आगे 0.20 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।

Axis Bank के नीरज गंभीर का भी कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि नीतिगत दरों (policy rates)में हुई बढ़त के अनुरूप ही डिपॉजिट और लेंडिंग दरों में भी नियत समय में बोढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, 'बढ़त की सही मात्रा लिक्विडिटी और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगी'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें