दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बस आने ही वाला है। ऐसे में कई सारे बैंकों ने अपने कर्मचारियों को परंपरा के मुताबिक मिठाई खरीदने और गिफ्ट के लिए अलग से पैसे देने का ऐलान किया है। देश भर में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। अगर इस रकम की बात करें तो भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली से पहले अपने हर एक कर्मचारी को 2,500 रुपये दिए हैं। 2023 की सालाना रिपोर्ट यह बताती है कि स्टेट बैंक में 2 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।