Get App

Bitcoin Tax: नए शिखर पर बिटकॉइन, लेकिन भारत में टैक्स नियम सख्त; जानिए ITR में कैसे करें रिपोर्ट

Bitcoin Tax: बिटकॉइन ने रिकॉर्ड हाई छू लिया है, लेकिन भारत में इसकी कमाई पर टैक्स के लिहाज से सख्त नियम लागू हैं। ITR में VDA सेक्शन के तहत हर ट्रांजैक्शन की जानकारी देना जरूरी है, वरना भारी जुर्माना लग सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 10:37 PM
Bitcoin Tax: नए शिखर पर बिटकॉइन, लेकिन भारत में टैक्स नियम सख्त; जानिए ITR में कैसे करें रिपोर्ट
बिटकॉइन से होने वाले मुनाफे पर भारी टैक्स लगता है।

Bitcoin Tax: इस सप्ताह बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह क्रिप्टोकरेंसी गुरुवार को 1,12,694 डॉलर (करीब ₹96.61 लाख) तक पहुंच गई, जो अब तक का इसका उच्चतम स्तर है। जुलाई 2024 से अब तक इसमें 90% से ज्यादा की तेजी आई है।

हालांकि, भारत में बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टो एसेट को निवेश के लिए आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है। भारतीय रेगुलेटरी एजेंसियों ने इन्हें अभी तक किसी एसेट क्लास के रूप में क्लासिफाइड नहीं किया है। बावजूद इसके, अगर किसी निवेशक ने बिटकॉइन से लाभ कमाया है, तो उसे आयकर कानून के तहत टैक्स देना अनिवार्य है।

बिटकॉइन की कमाई पर 30% फ्लैट टैक्स

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 115BBH के तहत बिटकॉइन को वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) के रूप में टैक्स किया जाता है। इसके तहत किसी भी ट्रांजैक्शन से हुई कमाई पर 30% का फ्लैट टैक्स लगाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें