Get App

Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान

Car Loan Calculation: कार नकद पैसे देकर खरीदें या लोन लेकर? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है। आइए डिटेल कैलकुलेशन से जानते हैं इसका जवाब।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 4:10 PM
Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान
आप ₹15 लाख का कार लोन पर 5 साल में करीब ₹3.6 लाख अतिरिक्त ब्याज देंगे।

Car Loan: कार खरीदते समय अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि पूरी रकम एकमुश्त कैश में देनी बेहतर है या फिर लोन लेकर खरीदना। आम धारणा यही है कि कैश पेमेंट से EMI और ब्याज जैसी झंझट खत्म हो जाती हैं। लेकिन, सही रणनीति अपनाकर लोन लेना भी लंबे समय में ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

क्या कहता है उदाहरण?

वेल्थ मैनेजर विजय महेश्वरी ने लिंक्डइन पर एक केस स्टडी साझा की। इसमें मान लिया गया कि आपके पास ₹20 लाख नकद हैं और आप ₹20 लाख की कार खरीदना चाहते हैं। अब आपके सामने दो विकल्प हैं, पहला कैश पेमेंट करें या फिर डाउन पेमेंट करके कार लोन ले लें।

कैश पेमेंट पर क्या होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें