Car Loan: कार खरीदते समय अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि पूरी रकम एकमुश्त कैश में देनी बेहतर है या फिर लोन लेकर खरीदना। आम धारणा यही है कि कैश पेमेंट से EMI और ब्याज जैसी झंझट खत्म हो जाती हैं। लेकिन, सही रणनीति अपनाकर लोन लेना भी लंबे समय में ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।