Get App

Chief Minister Charan Paduka Scheme: MP में 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' का ऐलान, साड़ी-जूते जैसे मिलेंगे कई सामान

Chief Minister Charan Paduka Scheme: लाडली बहना योजना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का ऐलान किया है। इस योजना के जरिए तेंदू पत्ता बीनने वाले भाइयों और बहनों को साड़ी, जूते पानी की कुप्पी जैसे कई सामान मुहैया कराए जाएंगे। इसके साथ ही छाता खरीदने के लिए 200 रुपये अलग से दिए जाएंगे

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 9:20 AM
Chief Minister Charan Paduka Scheme: MP में 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' का ऐलान, साड़ी-जूते जैसे मिलेंगे कई सामान
Chief Minister Charan Paduka Scheme: मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर "बेगा" जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति की सूची में शामिल करने की भी घोषणा कर दी है

Chief Minister Charan Paduka Scheme: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधान सभा चुनाव हो सकते हैं। इसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शिवराज सिंह चौहान इन‍ दिनों ‘चरण पादुका योजना’ के तहत तेंदूपत्ता बीनने वालों को मंच पर बुलाकर उन्‍हें अपने हाथों से जूते-चप्पल पहना रहे हैं। राज्य में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने "मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Chief Minister Charan Paduka Scheme)" चलाने का ऐलान किया है।

इस योजना के तहत तेंदूपत्ता बीनने वाले भाई बहनों को साड़ी, जूते, पानी की कुप्पी जैसे कई सामान दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कि कहा कि लोगों को छाते भी दिए जाएंगे। लेकिन बड़े पैमाने पर खरीदारी करना सरकार के लिए थोड़ा कठिन हो रहा था। ऐसे में राज्य सरकार छाता खरीदने के लिए अलग से 200 रुपये मुहैया कराए जाएंगे।

सीएम ने खुद पहनाई चप्पल

मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगरौली जिले के सराई पहुंचे थे। उन्होंने चरण पादुका योजना शुरू करने के साथ ही अपने हाथों से तेंदूपत्ता बीनने वालों को चप्पल और जूते पहनाए। सीएम ने कहा कि इस योजना का फायदा लोगो को बड़े पैमाने पर दिया जाएगा। जब सीएम लोगों को चप्पल पहना रहे थे। उस दौरान वो खुद चप्पल पहने हुए थे। यह देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब आदमी सरकार के भरोसे रहते हैं। इसीलिए समय-समय पर गरीबों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। ताकि गरीबों को भी बड़ी राहत मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें