Chief Minister Charan Paduka Scheme: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधान सभा चुनाव हो सकते हैं। इसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शिवराज सिंह चौहान इन दिनों ‘चरण पादुका योजना’ के तहत तेंदूपत्ता बीनने वालों को मंच पर बुलाकर उन्हें अपने हाथों से जूते-चप्पल पहना रहे हैं। राज्य में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने "मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Chief Minister Charan Paduka Scheme)" चलाने का ऐलान किया है।