Get App

कर्मचारियों को ऑफिस वापस लाना बन रहा है आफत! कंपनियां ले रही हैं इसका सहारा

कोरोना वायरस महामारी के बाद कर्मचारियों को ऑफिस में बनाए रखने और उन्हें ऑफिस में वापस लाने के लिए कई कंपनियां ‘ऑफिस पीकॉकिंग’(Office Peacocking) का सहारा ले रही हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि यह रणनीति तेजी से फेमस हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2024 पर 5:55 PM
कर्मचारियों को ऑफिस वापस लाना बन रहा है आफत! कंपनियां ले रही हैं इसका सहारा
कोरोना वायरस महामारी के बाद कर्मचारियों को ऑफिस में बनाए रखने और उन्हें ऑफिस में वापस लाने के लिए कई कंपनियां ‘ऑफिस पीकॉकिंग’(Office Peacocking) का सहारा ले रही हैं।

कोरोना वायरस महामारी के बाद कर्मचारियों को ऑफिस में बनाए रखने और उन्हें ऑफिस में वापस लाने के लिए कई कंपनियां ‘ऑफिस पीकॉकिंग’(Office Peacocking) का सहारा ले रही हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि यह रणनीति तेजी से फेमस हो रही है।

क्या है ‘ऑफिस पीकॉकिंग’?

‘ऑफिस पीकॉकिंग’ नियोक्ता के अपने कार्यालयों को अधिक आकर्षक और आरामदायक बनाने की एक रणनीति है। कोविड-19 महामारी के बाद कर्मचारियों को ऑफिस पर वापस लाने के लिए इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। Human Resource कंपनी ‘टीमलीज सर्विसेज’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (स्टाफिंग) कार्तिक नारायण ने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद भारत में ‘ऑफिस पीकॉकिंग’ का कॉन्सेप्ट तेजी पकड़ रहा है। घर से काम करना कर्मचारियों के लिए किफायती और आरामदायक बनने के बाद उनको ऑफिस तक लाना एक चुनौती बन गया था।

‘ऑफिस पीकॉकिंग’ में क्या है शामिल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें