Get App

टमाटर के बढ़े भाव तो NCCF ने नोएडा में सस्ते में शुरू की बिक्री, जानें क्या चल रहा भाव

NCCF ने नोएडा में 48 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। फेडरेशन के इस कदम का मकसद बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले बोझ को कम करना है। टमाटर कर्नाटक से मंगाए गए हैं। जल्द ही और खेप आने की उम्मीद है। बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:09 PM
टमाटर के बढ़े भाव तो NCCF ने नोएडा में सस्ते में शुरू की बिक्री, जानें क्या चल रहा भाव
नोएडा के बाजार में टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं

नोएडा के बाजार में टमाटर के भाव 90 रुपये किलो तक पहुंच गये हैं। आम आदमी को टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) की नोएडा इकाई ने सब्सिडी दरों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। एनसीसीएफ 48 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रहा है। उनका कहना है कि कर्नाटक से जल्द ही टमाटर की और खेप आने की उम्मीद है। बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है। एनसीसीएफ ने सोमवार से नोएडा के बाजार में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की है। नोएडा के बाजार में टमाटर 80 से 90 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं।

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के अंतर्गत काम करने वाली एनसीसीएफ को 1,620 किलो का स्टॉक मिला था। इसे सेक्टर 4 स्थित आउटलेट के अलावा पांच वैन में सेक्टर 75, सेक्टर 19, सेक्टर 63, गोल्फ कोर्स रोड और अट्टा मार्केट सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया।

एनसीसीएफ नोएडा के डिस्ट्रिक्ट इन चार्ज सुमित कुमार ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमतें एक हफ्ते में बढ़ना शुरू हुईं। इसके बाद फेडरेशन ने उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर टमाटर बेचने की पेशकश की।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कमी होने पर इन्हें कर्नाटक मंगाया गया था। आने वाले दिनों में और कनसाइनमेंट आने की उम्मीद है और जैसे सप्लाई बढ़ेगी तो दाम में भी कमी आयेगी।

हालांकि फेडरेशन की इस पहल का बहुत असर होता नहीं दिख रहा है और सोमवार को कम लोग सेक्टर 4 के आउटलेट पर पहुंचे। सेक्टर 4 निवासी अर्जुन चौधरी ने कहा कि वह पड़ोसी से सस्ते दाम पर टमाटर मिलने की बात सुनकर आये हैं। उन्होंने सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने की सरकार की पहल की सराहना की। एक अन्य रेजिडेंट रीवा ने कहा कि टमाटर हमारी रोजमर्रा की जरूरत की चीज है जो दाल, सब्जी, चटनी, सबमें इस्तेमाल होता है। उन्होंने सस्ते दाम पर एक किलो टमाटर खरीदा और कीमतें जल्द कम होने की उम्मीद जतायी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें