Get App

बिजनेस आइडिया: 10000 रुपये में शुरू करें बिंदी का बिजनेस, फटाफट बन जाएंगे लखपति

बिजनेस आइडिया: बिंदी के बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। इसमें हर महीने आसानी से 50,000 रुपये तक की कमाई हो जाएगी। इसका मार्केट काफी बड़ा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 8:15 AM
बिजनेस आइडिया:  10000 रुपये में शुरू करें बिंदी का बिजनेस, फटाफट बन जाएंगे लखपति
बिजनेस आइडिया: बिंदी के बिजनेस में हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं

बिजनेस आइडिया: अगर कम पैसे लगाकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो कई ऐसे बिजनेस हैं। जिसमें बंपर कमाई की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे घर के एक कमरे में शुरू कर सकते हैं।  हम बिंदी मेकिंग बिजनेस (Bindi Making Business) के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की कोई जरूरत नहीं है। बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है। औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिए बिंदी जरूर इस्तेमाल करती हैं।

यह 16 श्रृंगारों में से एक है। कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी। लेकिन अब कई आकार और डिजाइन में बिंदियां मिलने लगी हैं। सबसे खास बात यह है कि बिंदी मेकिंग बिजनेस सालों भर चलने वाला कारोबार है। यही नहीं, शहर हो या गांव, हर जगह बिंदी की जबरदस्त डिमांड रहती है।

बिंदी का मार्केट है बड़ा

बिंदी का मार्केट इन दिनों का काफी बड़ा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मखमल कपड़ा, चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरूरत पड़ेगी। ये सभी चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें