Get App

Business Idea: एक बार लगाएं ये घास, 5 साल तक घर बैठे करें अंधाधुंध कमाई

Business Idea Napier Grass: नेपियर घास पशुओं के लिए बेहतर चारा माना गया है। दुधारू पशुओं को खिलाने से उसमें दूध में इजाफा होता है। पशुओं के लिए यह बेहद पौष्टिक घास मानी गई है। पशुओं के सेहत के लिए भी यह फायदेमंद है। एक बार बुवाई करने के बाद इसे 5 साल तक आराम से काट सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: एक बार लगाएं ये घास, 5 साल तक घर बैठे करें अंधाधुंध कमाई
Business Idea: नेपियर घास की खेती से किसान मोटी कमाई कर सकते हैं।

बेहद कम पैसे निवेश करके मोटी कमाई करने का आइडिया आपके दिमाग में जरूर चल रहा होगा। अगर आप इसे साकार करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस में आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) की हम बात कर रहे हैं वो नेपियर घास की खेती (Napier Grass Farming) का है। नेपियर घास पशुओं की सेहत के ले बेहद फायदेमंद मानी गई है। इस घास को दुधारू पशुओं को खिलाने से दूध में बढ़ोतरी होती है।

नेपियर घास को एक बार बुवाई करने के बाद आराम से 5 साल तक काट सकते हैं। नेपियर घास से CNG और कोयला (Coal) बनाने की तकनीक पर काम चल रहा है। इससे किसानों को भी कम खर्च में शानदार कमाई का मौका मिलेगा। नेपियर घास को ही हाथी घास भी कहते हैं।

डंठल से लगती है नेपियर घास

नेपियर घास की खेती किसी भी मौसम में कर सकते हैं। खेती सर्दी, गर्मी और वर्षा ऋतु में कभी भी की जा सकती है। इसलिए जब अन्य हरे चारे उपलब्ध नही होते हैं तो उस समय नेपियर का महत्व काफी बढ़ जाता है। हाथी घास यानी नेपियर घास को बोने के लिए इसके डंठल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे नेपियर स्टिक कहा जाता है। स्टिक को खेत में डेढ़ से दो फिट की दूरी पर रोपा जाता है। वहीं एक बीघा में करीब 4000 डंठल की जरूरत होती है। इस घास के डंठल को जुलाई से अक्टूबर और फरवरी मार्च में बोया जा सकता है। वहीं इसके बीज नहीं होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें