Business Idea: Business Idea: देश में खेती (Farming) के लिए प्राकृतिक खाद के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इससे खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई खाद से खेत, की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को नुकसान नहीं होता है। कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसानों को अलग बना बनाया खाद मिल जाए किसान और विक्रेता दोनों को फायदा होगा। केंचुआ खाद (Vermicompost) भी एक ऐसा ही प्राकृतिक खाद है जिसे बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।