Get App

Business Idea: केंचुआ खाद से उपज में इजाफा, बढ़ी मांग, ऐसे होगी बंपर कमाई

Business Idea: देश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में केंचुआ खाद की मांग इन दिनों बढ़ती जा रही है। किसान इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह बाजार में 10 रुपये किलो की दर से बिकती है। इस खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होती है और स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 8:35 AM
Business Idea: केंचुआ खाद से उपज में इजाफा, बढ़ी मांग, ऐसे होगी बंपर कमाई
केचुआ खाद से मोटी कमाई कर सकते हैं

Business Idea: Business Idea: देश में खेती (Farming) के लिए प्राकृतिक खाद के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इससे खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई खाद से खेत, की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों को नुकसान नहीं होता है। कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसानों को अलग बना बनाया खाद मिल जाए किसान और विक्रेता दोनों को फायदा होगा। केंचुआ खाद (Vermicompost) भी एक ऐसा ही प्राकृतिक खाद है जिसे बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कई किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर खाद नहीं बना पाने के कारण वो खेती नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसान घर बैठे केंचुआ खाद (Vermicompost) बना सकते हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक खाद है।

जानिए क्या है वर्मी कम्पोस्ट

केंचुए को अगर गोबर के रूप में भोजन दिया जाए इसे खाने के बाद विघटित होकर बने नए उत्पाद को केचुआ खाद यानी वर्मी कम्पोस्ट कहते हैं। गोबर के वर्मी कम्पोस्ट में बदल जाने के बाद इसमें बदबू नहीं आती है। इसमें मक्खियां और मच्छर भी नहीं पनपते हैं। इससे पर्यावरण में भी शुद्धि रहती है। इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया जाता है। इसीलिए केचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें