Call Merging Scam: भारत में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे ‘कॉल मर्जिंग टेक्नीक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिना किसी को OTP बताए भी खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि सिर्फ एक फोन कॉल को रिसीव करने के बाद उनके अकाउंट से पैसे कट गए। दरअसल, साइबर ठग कॉल पर बातचीत के दौरान यूजर से कॉल मर्ज करने को कहते हैं और इसी दौरान बिना यूजर्स की जानकारी के उनका OTP हासिल कर लेते हैं।