Get App

EaseMyDeal ने लॉन्च की भारत की पहली scan and pay वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

EaseMyDeal ने भारत की पहली स्कैन एंड पे वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस को शुरू कर दिया है। इस सुविधा में किसी भी क्यूआर कोड, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी करा पाएंगे। इसके अलावा इस सर्विस के यूजर्स को 5 गुणा तक के रिवॉर्ड्स, 90 दिनों तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड, आसान कैशबैक और सरप्राइज स्क्रैच कार्ड की भी सुविधा भी मिलेगी

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 7:39 PM
EaseMyDeal ने लॉन्च की भारत की पहली scan and pay वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
EaseMyDeal ने लॉन्च की भारत की पहली scan and pay वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

फिनटेक स्टार्टअप ईज माय डील (EaseMyDeal) ने भारत की पहली स्कैन एंड पे वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस को शुरू कर दिया है। इस सुविधा में किसी भी क्यूआर कोड, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी करा पाएंगे। EaseMyDeal के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर ने केवल यूजर्स के क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा बल्कि भविष्य में उनको आसानी से लोन भी मिल सकेगा।

यूजर्स को मिलेंगे ये सारे बेनिफिट

इसके अलावा इस सर्विस के यूजर्स को 5 गुणा तक के रिवॉर्ड्स, 90 दिनों तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड, आसान कैशबैक और सरप्राइज स्क्रैच कार्ड की भी सुविधा भी मिलेगी। मौजूदा वक्त में यह सर्विस केवल होम रेंट, वेंडर रेंट, ऑफिस या दुकान का किराया, स्कूल/कॉलेज फीस, पढ़ाई की फीस, सोसाइटी मेंटेंनेंस, प्रॉपर्टी टोकन और एजेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए ही अवेलबल है। कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के लिए किसी भी वीजा, मास्टरकार्ड, रूपे, अमेरिकन एक्सप्रेस या डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

7.5% इंटरेस्ट रेट वाली इस डिपॉजिट स्कीम का महिलाएं कैसे उठा सकती हैं फायदा?

अपने कस्टमर्स का बेस बढ़ाना चाहती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें