फिनटेक स्टार्टअप ईज माय डील (EaseMyDeal) ने भारत की पहली स्कैन एंड पे वाया क्रेडिट कार्ड की सर्विस को शुरू कर दिया है। इस सुविधा में किसी भी क्यूआर कोड, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी करा पाएंगे। EaseMyDeal के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर ने केवल यूजर्स के क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा बल्कि भविष्य में उनको आसानी से लोन भी मिल सकेगा।