Haryana News: हरियाणा सरकार ने फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने में राज्य में करीब 1,600 से अधिक परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने फर्जी BPL परिवारों को लिस्ट से खुद बाहर निकलने के लिए 20 अप्रैल तक का चेतावनी दिया है। हरियाणा सरकार को शिकायत मिली थी कि राज्य में फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर अमीर लोग भी सरकारी योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।