हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उपाय भी पेश किए गए। राज्य में गाय के दूध की कीमत अब 45 रुपए से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर होगी और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर होगी। राज्य की वित्तीय मुश्किलों को स्वीकार करते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पिछले लोन और ब्याज भरने में इस्तेमाल किया गया है।