Get App

IndiGo Monsoon Sale: सिर्फ ₹1,499 में हवाई टिकट! ऑफर खत्म होने से पहले बुकिंग की पूरी डिटेल यहां जानें

IndiGo Monsoon Sale: इंडिगो ने इस मानसून सीजन में यात्रियों को सस्ती उड़ान का तोहफा दिया है। कम किराए की इस पेशकश से घरेलू और इंटरनेशनल टिकट बेहद किफायती मिल रहे हैं। जो लोग ट्रिप का मन बना रहे हैं, वो इस ऑफर का फायद उठाकर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 9:42 AM
IndiGo Monsoon Sale: सिर्फ ₹1,499 में हवाई टिकट! ऑफर खत्म होने से पहले बुकिंग की पूरी डिटेल यहां जानें
IndiGo Monsoon Sale: घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सीट सिलेक्शन सिर्फ ₹99 में किया जा सकता है।

अगर आप इस मानसून सीजन में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो इंडिगो की ताजा मानसून सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। जुलाई से सितंबर के बीच छुट्टियों की प्लानिंग को जेब पर भारी न पड़ने देने के लिए इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकटों पर खास छूट की पेशकश की है। हर साल यात्रियों को इस सेल का इंतजार रहता है ताकि वे कम बजट में बेफिक्र होकर सफर कर सकें। इस बार भी कंपनी ने बेहद किफायती किराये और ढेरों एड-ऑन सेवाओं पर छूट देकर ग्राहकों को राहत दी है।

कम कीमत में अच्छी सीट, अतिरिक्त लगेज छूट और फास्ट फॉरवर्ड सर्विस जैसी सुविधाएं यात्रियों के सफर को और आरामदायक बना रही हैं। ऐसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय रहते बुकिंग कर लें।

कब से कब तक बुकिंग कर सकते हैं?

इंडिगो की ‘Monsoon Sale’ 24 जून से 29 जून 2025 तक चालू रहेगी। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर आप 1 जुलाई से 21 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं। यानी जुलाई में बारिश के मौसम में घूमने का मजा अब सस्ते में मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें