अगर आप इस मानसून सीजन में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो इंडिगो की ताजा मानसून सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। जुलाई से सितंबर के बीच छुट्टियों की प्लानिंग को जेब पर भारी न पड़ने देने के लिए इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकटों पर खास छूट की पेशकश की है। हर साल यात्रियों को इस सेल का इंतजार रहता है ताकि वे कम बजट में बेफिक्र होकर सफर कर सकें। इस बार भी कंपनी ने बेहद किफायती किराये और ढेरों एड-ऑन सेवाओं पर छूट देकर ग्राहकों को राहत दी है।