भारत में इन दिनों साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे 'Call Merging Scam' कहा जा रहा है। UPI ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी दी है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। इस नए स्कैम में ठग यूजर्स को कॉल मर्ज करने को कहते हैं और बिना यूजर्स की जानकारी के ओटीपी (One-Time Password) हासिल कर लेते हैं।