Get App

जानें क्या है Call Merging Scam, बस एक गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट! UPI ने जारी किया वॉर्निंग

Call Merging Scam: इन दिनों देश में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें स्कैमर कॉल मर्ज करके OTP हासिल करते हैं और बैंक फ्रॉड करते हैं।NPCI ने X पर पोस्ट कर यूजर्स इस बारे में चेतावनी जारी की है और कहा है कि अनजान नंबर से कॉल मर्ज न करें। स्कैमर आपको किसी दोस्त के नाम पर कॉल करके ये मर्ज करने को कहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 3:35 PM
जानें क्या है Call Merging Scam, बस एक गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट! UPI ने जारी किया वॉर्निंग
इस नए स्कैम में ठग यूजर्स को कॉल मर्ज करने को कहते हैं और बिना यूजर्स की जानकारी के ओटीपी हासिल कर लेते हैं

भारत में इन दिनों साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे 'Call Merging Scam' कहा जा रहा है। UPI ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी दी है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। इस नए स्कैम में ठग यूजर्स को कॉल मर्ज करने को कहते हैं और बिना यूजर्स की जानकारी के ओटीपी (One-Time Password) हासिल कर लेते हैं।

ओटीपी मिलने के बाद उनको किसी और परमिशन की जरूरत नहीं होती और वे बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए सरकार और अन्य एजेंसियां लोगों को लगातार सचेत कर रही हैं और उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दे रही हैं।

NPCI ने दी चेतावनी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने X अकाउंट पर यूजर्स को इस नए स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि स्कैमर्स आपको धोखा देने के लिए कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। NPCI ने यह जानकारी शेयर करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस पोस्ट में UPI ने यह भी समझाया है कि यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें