रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली देश की प्रमुख FMCG कंपनियों के मार्जिन में जुलाई-सितंबर तिमाही में ऊंची उत्पादन लागत और फूड इनफ्लेशन की वजह से गिरावट आई है। इससे शहरी क्षेत्रों में खपत पर असर पड़ा है। FMCG (Fast Moving Consumer Goods) कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान जैसे पाम ऑयल, कॉफी और कोको के दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में अब कुछ कंपनियों ने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का संकेत दिया है।
