दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की स्कीम जल्द ही लॉन्च हो सकती है। राज्य सरकार ने इस मामले में तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की सीएम रेखा गुप्ता ने रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। इसके साथ ही इस योजना के नियम और शर्तें तय करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि 8 मार्च को महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को इस योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी। ऐसे में इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।