PM Kisan Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने ‘किसान ऋण पोर्टल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला लोन हासिल करने में करने में मदद मिलेगी। इसके बाद किसानों को लोन वितरण, ब्याज और इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी। इससे पहले यह सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं थी। सरकार का मकसद है कि किसान साहूकारों से लोन लेने के बजाए बैंकों से सस्ते दर पर एग्री लोन लें। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को और ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।