Post Office Alert: सरकार ने MIS, SCSS और टाइम डिपॉजिट खातों में मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक ब्याज जमा करने के लिए सेविंग अकाउंट के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए यदि आप डाकघर मासिक आय खाते (Monthly Income Account - MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Account) और सावधि जमा खातों (Time Deposit) पर कमाए गए ब्याज को कैश के रूप में बाहर निकाल रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से नियमों में बदलाव कर दिया है।