Get App

Split AC Vs Window AC: Split या Window AC किसमें बिल ज्यादा आता है? अपने कमरे के हिसाब से इसे खरीदें

Window AC Split AC Comparison: एसी को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इन दोनों एसी में से किसका बिल ज्यादा आता है? अगर आप भी कुछ ऐसे ही पश्नों की समस्या का सामाना कर रहे हैं तो हम आपकी कुछ मदद जरूर कर सकते है। आइए जानते हैं कौन सा एसी खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 3:55 PM
Split AC Vs Window AC: Split या Window AC किसमें बिल ज्यादा आता है? अपने कमरे के हिसाब से इसे खरीदें
Window AC Split AC Comparison: विंडो एसी ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करता है। बाजार में यह स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ता मिल जाएगा।

देश के कई इलाकों में लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। उत्तर भारत में चमचमाती धूप से लोगों की हालत खस्ता होती जा रही है। दिन में तो लोगों का सड़क पर चलना भी कठिन हो गया है। घरों में भी गर्मी की वजह से लोग एसी, कूलर, पंखा का सहारा ले रहे हैं। इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए बहुत से लोग एसी खरीदने की तैयारी में हैं। अगर आप भी एसी खरीद रहे हैं और आप भ्रम की स्थिति में हैं कि आखिर कौन सा एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है तो इसका समाधान जरूर मिल जाएगा।

अगर आपका बजट कम है तो विंडो एयर कंडीशनर खरीदना बेहतर होगा। इसकी वजह ये है कि इसकी कीमत स्प्लिट एयर कंडीशनर के मुकाबले कम होता है। इसके अलावा, विंडो एयर कंडीशनर की रखरखाव लागत भी कम होती है। वहीं अगर आपका बजट अच्छा है तो आपको स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए। स्प्लिट एयर कंडीशनर आपके रूम के लुक को बढ़ाता है। साथ ही, कूलिंग के मामले में स्प्लिट एयर कंडीशनर सबसे अच्छा होता है।

विंडो एसी में आता है ज्यादा बिल

कई लोगों को लगता है कि विंडो एसी में स्प्लिट एसी के मुकाबले बिजली की खपत कम होती। इस वजह से विंडो एसी में बिल कम आता है। इतना ही नहीं कई बार लोग सोचते हैं कि विंडो एसी का साइज छोटा होता है और इसमें एक यूनिट होती है तो बिल कम आता है। लेकिन, हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी में बिजली का बिल अधिक आता है। बता दें कि विंडो एसी मार्केट में स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ता मिल जाएंगा। लेकिन, आप जितने पैसे एसी खरीदने में बचा लेंगें। उससे कहीं ज्यादा पैसे आप बिजली के बिल में लगा देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें