देश के कई इलाकों में लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। उत्तर भारत में चमचमाती धूप से लोगों की हालत खस्ता होती जा रही है। दिन में तो लोगों का सड़क पर चलना भी कठिन हो गया है। घरों में भी गर्मी की वजह से लोग एसी, कूलर, पंखा का सहारा ले रहे हैं। इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए बहुत से लोग एसी खरीदने की तैयारी में हैं। अगर आप भी एसी खरीद रहे हैं और आप भ्रम की स्थिति में हैं कि आखिर कौन सा एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है तो इसका समाधान जरूर मिल जाएगा।