देश में यूपीआई (UPI) बेस्ड ट्रांजैक्शन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई सिस्टम के जरिए हम बस कुछ ही सेकेंडों के भीतर किसी को भी कहीं से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी से मंगा भी सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई बेस्ड ऐप का यूज शॉपिंग करने, बिल पे करने और टिकट बुकिंग जैसे कामों के लिए भी किया जाता है। हालांकि ज्यादातर यूजर्स को पता होगा कि यूपीआई बेस्ड ये ऐप किसी स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिये ही काम करते हैं। लेकिन अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन के भी केवल अपने बटन वाले फोन के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।