7th Pay Commission DA Hike Update: मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली बोनांजा देने वाली है। आज कैबिनेट बैठक में सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुहर लगा दी है। साथ ही पेंशनर्स का महंगाई राहत भी 3 फीसदी बढ़ जाएगा। सरकार आज इसका ऐलान भी कर देगी। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी, जिससे DA की दर 50% से बढ़कर 53% हो जाएगी। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव कुछ देर में करेंगे।