Get App

DCB Bank ने FD पर ब्याज में की 0.65% तक की कटौती, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें

DCB Bank FD Rate Cut: ताजा कटौती के बाद बैंक में अब सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर 3.75% से लेकर 8.05% सालाना तक है। DCB Bank के लगभग 25 लाख कस्टमर हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 11:48 AM
DCB Bank ने FD पर ब्याज में की 0.65% तक की कटौती, 14 जनवरी से ये हैं नई दरें
DCB Bank की शुरुआत 1930 के दशक में हुई थी।

प्राइवेट सेक्टर के DCB Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज में कटौती की है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD के मामले में चुनिंदा अवधि यानि टेनर के लिए ब्याज 0.65 प्रतिशत तक घटाया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद ऐसी आशंका थी कि कमर्शियल बैंक FD पर ब्याज दर कम करेंगे।

रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंकों को RBI से कर्ज मिलता है। इसमें कटौती होने पर बैंकों के लिए कर्ज सस्ता बन जाता है। उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी रहती है और ज्यादा ब्याज की पेशकश कर जमा पाने की जरूरत नहीं रहती है। इसलिए रेपो रेट घटने से FD पर ब्याज घटने की संभावना रहती है।

DCB Bank में किन FDs पर घट गया ब्याज

बैंक ने 26 महीने से अधिक लेकिन 37 महीने से कम अवधि की FD पर ब्याज दर में 0.55 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.05% से घटकर 7.50% सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% से घटकर 8% सालाना हो गई है। 37 महीने से लेकर 38 महीने तक की अवधि के लिए बैंक ने FD पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की की है। इसके बाद ब्याज दर 8.05% से कम होकर 7.85% सालाना और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% से घटकर 8.35% सालाना रह गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें