प्राइवेट सेक्टर के DCB Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज में कटौती की है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD के मामले में चुनिंदा अवधि यानि टेनर के लिए ब्याज 0.65 प्रतिशत तक घटाया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद ऐसी आशंका थी कि कमर्शियल बैंक FD पर ब्याज दर कम करेंगे।