आपने अगर 2019 में दिवाली पर सोने में निवेश किया होता तो आज आपको 103 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला होता। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। धनतेरस से पहले जारी एमओएफएसएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोल्ड और सिल्वर दोनों का आउटलुक पॉजिटिव है। दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। खास बात यह है कि अगले 12-15 महीनों में सिल्वर का प्रदर्शन गोल्ड से बेहतर रह सकता है। इसकी वजह यह है कि सुरक्षित निवेश का माध्यम होने के अलावा सिल्वर का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री में प्रोडक्शन के लिए होता है।