जीएसटी काउंसिल की बैठक 3 सितंबर यानी कल से नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है। दो दिन की यह बैठक 4 सितंबर को खत्म होगी। इस बार की जीएसटी काउंसिल की बैठक पर सबसे ज्यादा नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इस बैठक के फैसलों से दिवाली से पहले ही बड़ा धमाका होने जा रहा है। सरकार 1 जुलाई, 2017 से लागू जीएसटी स्ट्रक्चर में सबसे बड़ा रिफॉर्म करने जा रही है। जीएसटी काउंसिल 3-4 सितंबर की बैठक में ऐसे कई फैसले लेगी जिससे जीएसटी का पूरा स्ट्रक्चर बदल जाएगा। इनमें सबसे अहम है कि अब चार की जगह जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब रहेंगे।