Get App

दिवाली पर डबल धमाके की तैयारी शुरू, जानिए GST काउंसिल की बैठक में होंगे कौन-कौन से बड़े फैसले

3 और 4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक पर सबसे ज्यादा नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इस बैठक के फैसलों से दिवाली से पहले ही बड़ा धमाका होने जा रहा है। जीएसटी काउंसिल जीएसटी 2.0 का रास्ता बनाने के लिए कई बड़े फैसले लेगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:14 PM
दिवाली पर डबल धमाके की तैयारी शुरू, जानिए GST काउंसिल की बैठक में होंगे कौन-कौन से बड़े फैसले
GST 2.0 से देश में कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में चीजों की डिमांड बढ़ेगी।

जीएसटी काउंसिल की बैठक 3 सितंबर यानी कल से नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है। दो दिन की यह बैठक 4 सितंबर को खत्म होगी। इस बार की जीएसटी काउंसिल की बैठक पर सबसे ज्यादा नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इस बैठक के फैसलों से दिवाली से पहले ही बड़ा धमाका होने जा रहा है। सरकार 1 जुलाई, 2017 से लागू जीएसटी स्ट्रक्चर में सबसे बड़ा रिफॉर्म करने जा रही है। जीएसटी काउंसिल 3-4 सितंबर की बैठक में ऐसे कई फैसले लेगी जिससे जीएसटी का पूरा स्ट्रक्चर बदल जाएगा। इनमें सबसे अहम है कि अब चार की जगह जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब रहेंगे।

चार की जगह सिर्फ दो स्लैब होंगे

सरकार सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब को बनाए रखेगी। 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब खत्म हो जाएंगे। जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव (Ex-Officio Secretary) अरविंद श्रीवास्तव ने पिछले महीने 3-4 सितंबर की बैठक के बारे में एक सर्कुलर जारी किया था। रेवेन्यू सेक्रेटरी की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, इस मीटिंग के बारे में राज्यों और केंद्र सरकार के अधिकारियों की बैठक 2 सितंबर को भी हुई।

सिन प्रोडक्ट्स के लिए 40 फीसदी का स्लैब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें