Get App

Education Loan: एजुकेशन लोन तय समय से पहले चुकाने में फायदा है या नुकसान?

एजुकेशन लोन हायर स्टडीज में काफी मदद करता है। इसमें मोरेटोरियम पीरियड होता है, जिसमें लोन चुकाने की जरूरत नहीं होती है। पढ़ाई पूरी होने के बाद लोन की किस्त शुरू होती है। कई लोग तय समय से पहले एजुकेशन लोन चुका देते हैं, जबकि कुछ को ऐसा करना फायदेमंद नहीं लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 4:36 PM
Education Loan: एजुकेशन लोन तय समय से पहले चुकाने में फायदा है या नुकसान?
एजुकेशन लोन पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80ई के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है।

हायर एजुकेशन के लिए कई लोग एजुकेशन लोन लेते हैं। इसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और दूसरे तरह के कई खर्च कवर हो जाते हैं। ज्यादातर एजुकेशन लोन में एक मोरेटोरियम पीरियड होता है। इस पीरियड में लोन की किस्त चुकाने की जरूरत नहीं होती है। लोन की किस्त पढ़ाई पूरी होने के बाद शुरू होती है। एजुकेशन लोन से हायर स्टडी में मददगार है, लेकिन इसे चुकाने में लापरवाही से यह गले का फंदा बन जाता है। तो क्या इसे जितना जल्द चुका दें उतना अच्छा है?

इंटरेस्ट पर होने वाला खर्च बच जाता है

Education Loan तय समय से पहले चुकाने से इंटरेस्ट पर होने वाला काफी खर्च की सेविंग्स हो जाती है। लोन जितने लंबे समय तक चलेगा, उस पर उतना ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। सरप्लस फंड होने पर उसका इस्तेमाल एजुकेशन लोन के प्रीपेमेंट के लिए किया जा सकता है। इससे प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाता है, जिससे लोन की कॉस्ट घट जाती है।

क्रेडिट लिमिट फ्री होने से दूसरा लोन लेने में आसानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें