हायर एजुकेशन के लिए कई लोग एजुकेशन लोन लेते हैं। इसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और दूसरे तरह के कई खर्च कवर हो जाते हैं। ज्यादातर एजुकेशन लोन में एक मोरेटोरियम पीरियड होता है। इस पीरियड में लोन की किस्त चुकाने की जरूरत नहीं होती है। लोन की किस्त पढ़ाई पूरी होने के बाद शुरू होती है। एजुकेशन लोन से हायर स्टडी में मददगार है, लेकिन इसे चुकाने में लापरवाही से यह गले का फंदा बन जाता है। तो क्या इसे जितना जल्द चुका दें उतना अच्छा है?