फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का अंत करीब आ गया है। इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स-सेविंग्स की डेडलाइन 31 मार्च है। लेकिन, इस बार 31 मार्च को रविवार है। 29 मार्च यानी शुक्रवार को भी स्टॉक मार्केट्स और दूसरे ऑफिसेज में Good Friday की छुट्टी है। ऐसे में कुल तीन दिन की छुट्टी है, क्योंकि फाइनेंशियल कंपनियों के ऑफिसेज में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए अगर टैक्सपेयर्स म्यूचुअल फंड की टैक्स सेविंग्स यानी ELSS में टैक्स-सेविंग्स के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 28 मार्च को करना होगा। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत ELSS सहित करीब एक दर्जन इंस्ट्रूमेंट्स आते हैं।