Get App

Gold ETF में निवेश चार गुना बढ़ा, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आम तौर पर गोल्ड और स्टॉक्स की कीमतें विपरीत दिशा में होती है। फिलहाल, यह स्थिति दिख रही है। आगे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथलपुथल बढ़ सकती है। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका चीन सहित कई देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ा सकता है। इससे ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:14 PM
Gold ETF में निवेश चार गुना बढ़ा, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
इस साल जनवरी से गोल्ड ईटीएफ में 25,409 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

स्टॉक मार्केट में ज्यादा उतारचढ़ाव का असर सोने में निवेश पर पड़ा है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश में चार गुना हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के बीच निवेश गोल्ड ईटीएफ में निवेश करीब चार गुना हो गया है। नवंबर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 333.37 करोड़ निवेश हुआ था, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 1,256 करोड़ हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

जनवरी से अब तक 25000 करोड़ का निवेश

इस साल जनवरी से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 25,409 करोड़ रुपये का निवेश आया है। नवंबर में गोल्ड में रिडेम्प्शन भी हुआ है। इसका मतलब है कि इनवेस्टर्स गोल्ड ईटीएफ में मुनाफावसूली कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से गोल्ड में तेजी जारी है। इससे इसकी कीमतें काफी बढ़ गई हैं। शादी के सीजन का असर भी गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। शादी के सीजन में गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। खासकर फिजिकल गोल्ड की खरीदारी बढ़ जाती है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आशंका से बढ़ रहा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें