स्टॉक मार्केट में ज्यादा उतारचढ़ाव का असर सोने में निवेश पर पड़ा है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश में चार गुना हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के बीच निवेश गोल्ड ईटीएफ में निवेश करीब चार गुना हो गया है। नवंबर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 333.37 करोड़ निवेश हुआ था, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 1,256 करोड़ हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
