Get App

Gold Price Outlook: अगले हफ्ते भी सस्ता होगा सोना? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

Gold Price Outlook: पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों पर काफी दबाव दिखा। इस कीमती धातु का भाव MCX पर ₹3,585 तक सस्ता हो गया। एक्सपर्ट से जानिए कि इस हफ्ते (30 जून से 4 जुलाई) सोने की कीमतों में तेजी दिखेगी या गिरावट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 8:39 PM
Gold Price Outlook: अगले हफ्ते भी सस्ता होगा सोना? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट
पिछले हफ्ते MCX पर हफ्तेभर में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) में ₹3,585 की गिरावट आई।

Gold Price Outlook: पिछले हफ्ते सोने की कीमतों की काफी गिरावट देखने को मिली। खासकर, ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर होने के बाद निवेशकों का आकर्षण इस सुरक्षित निवेश की ओर घटता दिखाई दिया। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स ₹1,563 या 1.61% की गिरावट के साथ ₹95,524 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे।

पिछले हफ्ते MCX पर हफ्तेभर में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) में ₹3,585 की गिरावट आई। वहीं, सोना अपने हाई से अब ₹5,554 प्रति 10 ग्राम तक सस्ती हो गया है। आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि अगले हफ्ते (30 जून से 4 जुलाई) के बीच सोने की कीमतों का क्या हाल रहेगा।

अगले हफ्ते भी कीमतों पर रहेगा दबाव?

अगले सप्ताह सोने की कीमतों पर दबाव बने रहने की संभावना है। एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों की नजर अब अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों पर है, जिनसे फेडरल रिजर्व की भविष्य की ब्याज दर नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं। यही फैक्टर ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की दिशा तय करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें