गोल्ड में 17 जून को तेजी दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड में तेजी दिखी। इसकी वजह इजरायल और ईरान के बीच की लड़ाई है। हालांकि, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में गिरावट है। इंडिया में भी एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स लाल निशान में था। स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 3,392.29 डॉलर प्रति औंस पर था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 3,410 डॉलर प्रति औंस था। एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 12:45 बजे 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 99,143 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इस बीच, सिटी की रिपोर्ट में गोल्ड में बड़ी गिरावट की आशंका जताई गई है।