गोल्ड में 27 मई को गिरावट दिखी। देश और विदेश में इसकी कीमतें दबाव में थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 फीसदी गिरकर 33,325.99 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो 1.2 फीसदी फिसलकर 3,325.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी गोल्ड में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 1:36 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 776 रुपये यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 95,161 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।
