Get App

Gold Rate Today: गोल्ड में तेज गिरावट, क्या यह खरीदारी का मौका है?

Gold Rate Today: पिछले कुछ समय से गोल्ड में कंसॉलिडेशन दिख रहा है। मार्केट अभी सुस्ता रहा है और अगले ट्रिगर का इंतजार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 फीसदी गिरकर 33,325.99 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो 1.2 फीसदी फिसलकर 3,325.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 2:20 PM
Gold Rate Today: गोल्ड में तेज गिरावट, क्या यह खरीदारी का मौका है?
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी गोल्ड में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 1:36 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 776 रुपये यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 95,161 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

गोल्ड में 27 मई को गिरावट दिखी। देश और विदेश में इसकी कीमतें दबाव में थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 फीसदी गिरकर 33,325.99 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो 1.2 फीसदी फिसलकर 3,325.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी गोल्ड में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 1:36 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 776 रुपये यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 95,161 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

अमेरिका में सरकार के घाटे को लेकर चिंता

OANDA में एशिया पैसेफिक के सीनियर मार्केट एनालिस्ट केल्विन वोंग ने कहा कि पिछले कुछ समय से Gold में कंसॉलिडेशन दिख रहा है। मार्केट अभी सुस्ता रहा है और अगले ट्रिगर का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, "मार्केट पार्टिसिपेंट्स अमेरिका में बढ़ते बजट डेफिसिट को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, इससे गोल्ड की चमक बढ़नी चाहिए।" डॉलर में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। 26 मई को यह एक महीने के निचले स्तर पर चला गया था।

सोने में आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें